Viral Girl Monalisa: मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। मोनालिसा ने कहा- मैं कभी शादी नहीं करूंगी।
Viral Girl Monalisa : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी अपकमिंग फिल्म तो कभी अपने वीडियो के लिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बार मोनालिसा की चर्चा उनकी शादी को लेकर हो रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। मोनालिसा ने कहा- मैं कभी शादी नहीं करूंगी। वायरल गर्ल के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि, हाल ही में मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की अनाउंसमेंट की थी। इस दौरान उन्होंने शादी के सवाल पर बात करते हुए कहा कि मेरी शादी को लेकर मेरे मम्मी पापा अभी मना करते हैं। मैं भी मना करती हूं। क्योंकि मुझे शादी नहीं करनी हैं। मेरे वायरल होने से पहले ही मेरे मम्मी पापा ने कह दिया था, जब तुम कहोगी तब ही शादी होगी और मैं भी उनको कहती थी कि मैं तो कभी हां नहीं - कहूंगी। मैं कभी शादी नहीं करूंगी। मम्मी पापा को छोड़कर कौन जाएगा। इस बात से साफ होता है कि अभी मोनालिसा का शादी का कोई इरादा नहीं है।
मोनालिसा के हाथ अब एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है। अब जल्द ही वह सिंगर उत्कर्ष के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। इससे पहले मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ फिल्म साइन की थी, जिसकी तैयारी भी वह कर रही हैं।