करीब 5 साल पहले हुई थी शादी और 4 साल पहले हो गया था तलाक, गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस थाने पहुंचकर किया सरेंडर..
MP Crime News: जिस पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने शादी के एक साल बाद ही उसका साथ छोड़ दिया और तलाक दे दिया। अब उसी पति ने उसकी जान ले डाली। मामला खरगोन का है जहां एक तलाकशुदा पत्नी का उसी के पति ने कत्ल कर दिया। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मृतका के परिजन का कहना है कि आरोपी लगातार उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था और कहता था कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा और अब बेटी की जान ले डाली।
खरगोन के काजीपुरा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में रहने वाली तलाकशुदा रोशनी की उसके ही पति सलीम ने हत्या कर दी। रोशनी को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी सलीम पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर करते हुए पुलिसकर्मियों को रोशनी की हत्या के बारे में बताया। उसने कहा कि वो मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं हो सकती है। आरोपी की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- MP Crime: शादी के बाद भी साली को परेशान कर रहा था युवक, जीजा साले ने दी ऐसी मौत देखकर हैरान रह गई पुलिस
मृतका रोशनी के माता-पिता ने बताया कि रोशनी और सलीम की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। लेकिन सलीम की शराब की लत और रोजाना की जाने वाली मारपीट से तंग आकर रोशनी एक साल बाद ही उससे अलग हो गई थी और तलाक ले लिया था। रोशनी अलग रहकर छोटे-मोटे काम कर अपना जीवन चला रही थी लेकिन सलीम उसे लगातार परेशान करता था। 26 जनवरी को भी सलीम ने रोशनी पर चाकू से हमला किया था और भाग गया था। अब सलीम ने बेटी रोशनी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पिता की मौत की खबर सुन बेटी ने दी जान, एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव