- नेता विमान बोस ने दिखाई झंडी
कोलकाता
शिक्षा और रोजगार की मांग पर वामपंथी संगठन डीवाएफआई व एसएआई ने रविवार को श्यामबाजार मोड़ से बाइक रैली निकाली। वामपंथी पताका दिखाकर विमान बोस ने बाइक रैली का उद्घाटन किया। मालूम हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव के दौरान वामपंथियों की ओर से शिक्षा व रोजगार और पुराने दिन वापस लाने को लेकर यह रैली श्याम बाजार से लेकर लेकर टॉलीगंज तक गई। रैली में 500 बाईक शामिल हुई। वाममोर्चा विमान बोस ने अपना वक्तव्य भी रखा। बोस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य को अंधकार की तरफ ले जा रही है। सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। अतः यहां हम भाजपा और तृणमूल दोनों का विरोध करेंगे। इसी विरोध में आगामी 11 फरवरी को भी नवान्न अभियान किया जाएगा। शिक्षा और रोजगार की मांग पर वामपंथी संगठन डीवाएफआई व एसएआई ने रविवार को श्यामबाजार मोड़ से बाइक रैली निकाली। इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में लाल झंडे लेकर समर्थक सवार हुए और नारे लगाए। इसमें काफी संख्या में छात्र थे।