Murder Case: दो भाइयों के बीच जमीन बटवारे को लेकर उपजे विवाद के चलते एक ने दूसरे भाई पर आवेश में आकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।
CG Murder Case: दो भाइयों के बीच जमीन बटवारे को लेकर उपजे विवाद के चलते एक ने दूसरे भाई पर आवेश में आकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।
मामला जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हासेल का है जहां हुए एक दर्दनाक घटना में जहां एक व्यक्ति ने अपने सगे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक घटना 18 मई 2025 की है। आरोपी आशाराम कोर्राम पिता दुखुराम कोर्राम 48 निवासी हासेल ने अपने बड़े भाई झगरूराम कोर्राम पिता गागरा राम 49 पर जमीन बंटवारे को लेकर विवाद के चलते अचानक कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जांच के बाद मर्दापाल पुलिस ने आरोपी आशाराम कोर्राम के खिलाफ धारा 103(1)(302 )भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 30 जून 2025 को मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता की सूचना एसपी अक्षय कुमार को मिलते ही उन्होंने तत्काल गिरतारी के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र नाथ पटेल और एसडीओपी सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर 1 जुलाई को आरोपी को उसके ग्राम हासेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।