कोंडागांव

CG Accident: स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

CG Accident: बताया जा रहा है कि मृतक स्वस्थ्य विभाग बड़े राजपुर के ग्राम बडबत्तर में नेत्र सहायक के पद पर पदस्थ थे। वहीं फरसगांव पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच जुटी हुई है।

2 min read

CG Accident: नेशनल हाईव 30 नगर फरसगांव थाने के पास गुरुवार की रात लगभग 9: 30 बजे एक तेज रतार स्कॉर्पियो वाहन जो जगदलपुर से रायपुर की तरफ जाने के दौरान फरसगांव थाना के सामने रखी स्टॉपर को पार कर एबी डेलीनीटस दुकान के सामने खड़े दो व्यक्ति में से एक को टक्कर मार दी जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग और फरसगांव पुलिस की टीम तत्काल अस्पताल में भर्ती कराए जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी।

CG Accident: घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान फरसगांव निवासी शशि ठाकुर वार्ड नंबर 12 के रूप में हुई, जो हमेश की तरह गुरुवार को 9 बजे एबी डेलीनीटस दुकान पर समान खरीदने आया था और दोस्तों के साथ मिलकर घर जा ही रहा था कि इस दौरान घटना घटी। मृतक के परिवार में माता पिता, भाई और पत्नी सहित दो छोटे छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक स्वस्थ्य विभाग बड़े राजपुर के ग्राम बडबत्तर में नेत्र सहायक के पद पर पदस्थ थे। वहीं फरसगांव पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच जुटी हुई है।

स्कूल से घर जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने रौंदा

वहीं भिलाई ग्राम मोहंदी शासकीय स्कूल की छुट्टी होने पर 7वीं का छात्र साइकिल से घर जा रहा था। रेगनी मार्ग पर तेज लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना पर छावनी सीएसपी हरीश पाटिल समेत तीन थाना टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें लोगों के आक्रोश का समाना करना पड़ा।

साइकिल के उड़ गए परखच्चे

CG Accident: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना करीब 4.30 बजे ग्राम मोंहदी की है। रेंगनी निवासी भावेश निषाद (12 वर्ष) कक्षा 7वीं का छात्र था। स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से ग्राम मोहदी से रेंगनी अपने घर जा रहा था। उधर विपरीत दिशा से ट्रक आ रहा था। लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से उसकी साइकिल को ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके सिर को कुचल कर निकल गया। साइकिल के परखच्चे उड़ गए।

Published on:
21 Dec 2024 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर