CG Accident News: कोंडागाँव जिले में माहभर चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान से शायद वाहन चालकों ने कोई सीख नहीं ली और यही हासदो का कारण बनता जा रहा है।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में माहभर चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान से शायद वाहन चालकों ने कोई सीख नहीं ली और यही हासदो का कारण बनता जा रहा है। पिछले 72 घण्टे में जिला मुयालय और इसके आसपास आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है वही इतने ही घायल भी हुए हैं।
CG Accident News: कहीं पर ट्रक ने बाइक को ठोका तो कहीं कार ने हादसा इतनी जबरदस्त की घयाल दूर जा फेका जा रहा, जानकारों की माने तो यदि वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही नहीं बरती गई होती तो यह हादसा न होता।
वही मृतकों ने हेलमेट धारण किया होता तो शायद उनकी मौत न होती। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शायद जागरूकता अभियान से हम कुछ नहीं सीख पा रहे और यही हादसो का शिकार बनते जा रहे हैं।
शनिवार की दोपहर बनिया गांव पेट्रोल पंप के पास हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक कोंडागांव अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था इसी दौरान वह हास्य का शिकार हो गया मृतक की पहचान बस्तर जिला बाग मोहल्लाई निवासी रणसाय कश्यप पिता बाल सहायक कश्यप 27 के रूप मे हुई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।