कोंडागांव

CG Fraud: सेना के जवानों को लालच देकर लगाई लाखों की चपत, महागठ चढ़ा पुलिस के हत्थे, छुपा था विदेश में

CG Fraud: सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले, पैसे की लालच देकर अपने जाल में फंसा कर लाखों, करोडों रूपये की कर चुका है धोखाधड़ी...

less than 1 minute read
ऑनलाईन, ऑफ लाईन में करोडों के ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार ( Photo - Patrika )

CG Fraud: कोंडागांव पुलिस ने सेना के जवानों से करोड़ों की ठगी करने के एक आरोपी को ​गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी ने ऑनलाईन, ऑफलाइन के जरिए सेना के जवानों समेत अन्य लोगों को लाखों की चपत लगाई। शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी खिलेन्द्र कश्यप को धर दबोचा है।

ये भी पढ़ें

CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार, ठगी एक क्लिक में कर रहे करोड़ों पार…

CG Fraud: ऐसे फंसाया जाल में

एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि कोरगांव थाना विश्रामपुरी निवासी खिलेन्द्र कश्यप के खिलाफ जगदीश्वर मरकाम ने शिकायत दर्ज कराया था। (CG Fraud ) पुलिस को बताया था कि आरोपी ने ऑनलाईन मार्केटिंग से जुड़कर करोड़ों कमाने का लालच देकर 4 लाख 50 हजार रुपए ऐठ लिए। इसी तरह सेना के जवानों को भी आरोपी ने अपना शिकार बनाया।

बंगले और पैसा का लालच देकर की ठगी

पूछताछ में बताया कि विविध बहुराष्ट्रीय व्यवसायों का समूह विदेशी होटल, कपड़े, के नाम पर आम जनता और सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले पैसे की लालच देकर अपने जाल में फंसाया। इस तरह भारी भरकम पैसा हाथ में आने के बाद आरोपी गायब हो जाता।

छुपा बैठा था विदेश में

पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े शातिर तरीके से लोगों को ठगने के बाद फरार हो जाता था। जांच में पता चला कि वह बीते 7 माह से देश विदेश में रहा। इस दौरान दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा इत्यादि स्थानों पर छुपा रहा है और ऐश की जिंदगी जी रहा था।​ फिलहाल पुलिस ने ठिकाने में दबिश देकर आरोपी खिलेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 01 नग एप्पल कंपनी का लैपटाप, 01 नग एप्पल आई पैड, 02 नग एटीएम कार्ड, 1500 रुपए नगदी रकम को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

Updated on:
14 Jul 2025 06:27 pm
Published on:
14 Jul 2025 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर