CG Fraud News: पुलिस के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पैसा मांगने वाले ठग पकड़ाए। गठित टीम तीन दिनों तक मशक्कत करती रही।
CG Fraud News: कोंडागांव से ठग का एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुलिस कप्तान बाय अक्षय कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की डिमांड करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी साइबर सेल सतीश भार्गव ने बताया कि, प्रार्थी प्रकाश नारायण सिंह कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके फेसबुक एकाउण्ट में अक्षय कुमार आईपीएस के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था।
जिसे एक्सेप्ट किया और आईडी से मैसेज आया कि, उसका दोस्त आशीष कुमार जो सीआरपीएफ में पदस्थ है। उनका स्थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहता है। उन्होंने बताया कि, फर्जी फेसबुक आईडी पुलिस कप्तान के नाम से बनाया गया था व फोटो भी पुलिस अधीक्षक का अपलोड किया गया था।
प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में पैसा जमा करवाया गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध पंजीबद्ध के विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार को इसकी सूचना दी गई, फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल कोण्डागांव की संयुक्त टीम गठित कर नुंह हरियाणा के लिये रवाना किया गया।
CG Fraud News: टीम द्वारा लगातार 03 दिवस तक अज्ञात आरोपी के लोकेशन नुंह मेवात हरियाणा का प्राप्त होने पर पुलिस नुंह मेवात के क्षेत्रो में पहुंचकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान आसपास रेकी कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया था। रेड कार्यवाही कर आरोपी अरमान खान पिता साहिद खान व मोहम्मद सादिक पिता वाहिद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।