कोंडागांव

CG News: पत्रिका ने चलाई मुहिम तब कॉलेज प्रबंधन की टूटी नींद, परीक्षा से वंचित प्राइवेट छात्रों का लेने लगे आवदेन

CG News: कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा से वंचित प्राइवेट छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा कि कॉलेज के पास बैठाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।

less than 1 minute read

CG News: समाजिक सरोकार के तहत कोण्डागांव पत्रिका ने मुहिम चलाकर स्थानीय पीजी कॉलेज में अमहाविद्यालयीन के तौर पर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय को ऑनलाईन आवेदन करने वाले आवेदकों को कॉलेज प्रबंधन ने यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनके पास बैठाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। जिसे लेकर पत्रिका मुहिम चलाते हुए लगातार खबरों का प्रकाशन करता रहा।

CG News: विद्यार्थियों को परीक्षा में बिठाने की दी सहमति

इस बीच आवेदकों ने विधायक कलेक्टर, सहित विश्वविद्यालय से अपनी इस मांग को सामने रखा। वही इस पत्रिका की इस मुहिम में पूर्व छात्र नेता व समाजिक कार्यकर्ता भी जुड़े और आखिरकार पत्रिका की यह छात्रहित में चलाई गई मुहिम काम आई। कॉलेज प्रबंधन अपने रवैये में बदलाव लाकर आवेदकों के मैनुअल आवेदन लेकर उन्हें परीक्षा में बिठाने अपनी सहमति दे दी।

विद्यार्थियों का यह सत्र अब नहीं होगा खराब

CG News: पीजी कॉलेज प्राचार्य, डॉ. सीआर पटेल सभी आवेदकों के आवेदन ले लिये गए है और उन्हें वार्षिक परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी हमारी है, प्रबंधन इसकी व्यवस्था में जुटा हुआ है।

पीजी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष जभास विकल माने ने जानकारी दी कि पत्रिका की मुहिम अपने अंजाम तक पहुंचा और आवेदक विद्यार्थियों का यह सत्र अब खराब नहीं होगा।

क्षेत्रीय विधायक, लता उसेंडी ने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें पत्रिका समाचार पत्र से मिलने पर छात्रहित में तत्काल कॉलेज और विवि प्रंबंधन से चर्चा किया, वहीं आवेदको को आश्वासन भी दिया था कि, उनका यह सत्र खाली नहीं जाएगा।

Updated on:
26 Nov 2024 03:56 pm
Published on:
26 Nov 2024 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर