कोंडागांव

CG News: किसानों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे एसडीओपी व तहसीलदार, जानें मामला…

CG News: नेशनल हाईवे चक्काजाम की खबर लगाते ही फरसगांव थाना प्रभारी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी भी तरह किसानों को समझाकर उन्हें सड़क से हटवाया गया।

2 min read

CG News: नगर पंचायत फरसगांव में नेशनल हाईवे-30 अस्पताल चौक पर मंगलवार को करीब 1.30 बजे अचानक आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों वाहनों की लाइन लग गई। किसानों को फरसगांव के जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में राशि नहीं मिलने से नाराज होकर किसानों ने एकाएक एनएच पर चक्काजाम अपनी नाराजगी जाहिर की।

CG News: नेशनल हाइवे पर चक्काजाम

किसानों का कहना है कि उन्हें उनका खुद का धान बिक्री व बोनस राशि नहीं मिल पा रहा है, सुबह किसानों की विड्रॉल बांटा गया और प्रति किसान को 20 हजार रुपए देने की बात कही गई, लेकिन 1 बजे के बाद किसानों को 5,000 रुपए देने की बात कही गई, फिर पैसा नहीं है बोल दिया। ऐसे स्थिति का किसानो को रोज सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसान एकाएक नाराज होकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर बैठ गया।

किसानों ने बताई अपनी समस्या

किसानों का कहना है कि अभी शादी ब्याह का सीजन है ऐसे में कई किसानों के घरों और परिवार में शादी चल रहा है और उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है, लेकिन किसानों को उनका ही पैसा नहीं मिल पा रहा है। बैंक के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5000 का विड्रॉल भरने को कहने पर किसान नाराज है।

मौके पर पहुंचे एसडीओपी व तहसीलदार, मुश्किल से माने किसान

नेशनल हाईवे चक्काजाम की खबर लगाते ही फरसगांव थाना प्रभारी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी भी तरह किसानों को समझाकर उन्हें सड़क से हटवाया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हो हो पाया। वहीं सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार निधि नेताम और फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय भी बैंक में पहुंचकर किसानों और बैंक कर्मचारियों से चर्चा कर समझाइश दिए।

बैंक में होनी वाली समस्या पर चर्चा की ताकि किसानों को आसानी से पैसा मिल सके। वही बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश रहेगा जिसके कारण सभी किसानों को विड्रॉल जमा करवाकर दिया गया है और उनको गुरुवार को किसानों को पैसा दिया जाएगा ऐसा बैंक में किसानों को आश्वाशन दिया गया जिसके बाद किसान शांत हुए।

इस मुद्दे को पत्रिका में प्रमुखता से किया था प्रकाशित

CG News: बता दें कि बैंक से राशि न मिलने की खबर 20 फरवरी को पत्रिका समाचार पत्र में प्रमुखता से छपने के बाद भी प्रशासन संज्ञान नहीं लिया और ना ही किसानों को इस समस्या से निजात मिली जिसका नतीजा किसानों की नाराज़गी सामने आई।

Updated on:
26 Feb 2025 01:56 pm
Published on:
26 Feb 2025 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर