CG News: जिला मुख्यालय स्थित यह काष्ठागार एशिया के सबसे बड़े काष्ठागार का दर्जा भी पा चुका है। वहीं आग से बचने के लिये शायद विभाग के पास कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया।
CG News: नगर के मर्दापाल रोड स्थित वन विभाग के काष्ठागार में शुक्रवार की सुबह काष्ठागार के भीतर स्थित तेंदूपत्ता गोदाम के पास आग लग गई। दरअसल गोदाम के पीछे बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता के बंडल फेंके हुए हैं। जिसमें आग लग गई। आगजनी का कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है, लेकिन यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
आपको बता दें कि, जिला मुख्यालय स्थित यह काष्ठागार एशिया के सबसे बड़े काष्ठागार का दर्जा भी पा चुका है। वहीं आग से बचने के लिये शायद विभाग के पास कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते यहाँ लगी आग पर काबू तब पाया जा सका। जब यहाँ रखे हुए तेंदूपत्ता के बंडल पूरी तरह से जलकर राख नहीं हो गए।
CG News: हालांकि सूचना पाकर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया है। लेकिन दमकल कर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब यह रहा कि, आग बुझने के बाद भी कही-कही से धुआं निकलती रही। आखिरकार दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची तब जाकर इस पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आपको यह बताना लाजिमी होगा कि जिला मुख्यालय में सप्ताह भर के भीतर आगजनी यह तीसरी घटना है।