8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 76 लाख रुपए तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की प्रबंधक को हटाने की मांग

CG News: सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी के मामले में डीएफओ अशोक पटेल (आईएफएस) को निलंबित भी किया जा चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 76 लाख रुपए तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की प्रबंधक को हटाने की मांग

CG News: तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण से नाराज ग्रामीणों ने दुब्बाटोटा तेंदूपत्ता प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेंदूपत्ता प्रबंधन के द्वारा बोनस राशि का वितरण नहीं किया गया है, उनके द्वारा हमेशा ही इस संबंध में जानकारी लेने जाने से अभद्र व्यवहार करते हैं, साथ ही तेंदूपत्ता से संबंधित किसी भी योजना एवं काम की जानकारी नहीं देते हैं। जिससे नाराज ग्रामीण में तेंदूपत्ता प्रबंधक को हटाने की मांग करते हुए गांव में एक बैठक आयोजित की थी।

CG News: तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी का आरोप

सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी के मामले में डीएफओ अशोक पटेल (आईएफएस) को निलंबित भी किया जा चुका है। इस मामले पर वन प्रबंधन समिति और हितग्राहियों के द्वारा समिति के प्रबंधक पर 76 लाख रुपए तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। बुधवार को दुब्बाटोटा के खेल मैदान में वन प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के द्वारा बैठक आयोजित की गई जहां प्रबंधक को हटाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG VYAPAM RESULT 2023: व्यापमं ने जारी किया PET- PPHT समेत 9 प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे, सबसे पहले चेक करें यहां

अन्य योजना का भी लाभ नहीं

CG News: वित्तीय वर्ष 2021 के तेंदूपत्ता बोनस में लगभग 70 लाख से अधिक की राशि के गबन का आरोप समिति के अध्यक्ष कवासी देवा के द्वारा प्रबंधक डीडी जांगडे पर लगाया गया। वन प्रबंधन समिति ने समिति के प्रबंधक डीडी जांगड़े पर समिति के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर जानकारी दिए जाने से मना करना व वन प्रबंधन समिति के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है।