कोंडागांव

CG News: राष्ट्रीय राजमार्ग की वाहनें होगी डायवर्ट, तत्कालिक व्यवस्था बनाने में जुटा NH विभाग

CG News: बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद से बाईपास मार्ग की ओर जगदलपुर व रायपुर की ओर जाने वाली वाहनों को डायवर्ड कर दिया जाएगा।

2 min read
राष्ट्रीय राजमार्ग की वाहनें होगी डायवर्ट (Photo source- Patrika)

CG News: शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से सटकर स्थित ऐतिहासिक राम मंदिर तालाब के पास रविवार की दोपहर हुए भूस्खलन ने प्रशासन के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ा दी है कि, क्योकि यदि इसमें और ज्यादा मिट्टी/मलबा गिरता रहा तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित भी हो सकता है।

CG News: 48 घंटो से लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश

हालांकि स्थानीय प्रशासन ने भूस्खलन स्थल से तकरीबन आधा किलोमीटर के एनएच को बाधित करते हुए वन-वे कर दिया है। जिससे कि वाहनों की आवाजाही से होने वाले कंपन का असर इस ओर न पड़ सके। लेकिन 48 घंटो से लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश के चलते मरम्मत कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। वही मरम्मत के लिए तत्कालिक व्यवस्था राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा की जा रही है। प्रशासन ने इस जगह पर बैरिकेट्स लगाकर सूचना अटल भी चस्पा कर दिया है।

निमार्णाधीन बाईपास से हो सकती है आवाजाही

CG News: जानकारी के मुताबिक निमार्णाधीन बाईपास से भारी-भरकम वाहानों की आवाजाही करने का विचार किया जा रहा है। क्योंकि यदि लगातार भूस्खलन वाले मार्ग से ही वाहनों की आवाजाही होती रही तो कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बाद से बाईपास मार्ग की ओर जगदलपुर व रायपुर की ओर जाने वाली वाहनों को डायवर्ड कर दिया जाएगा।

चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अपर कलेक्टर: मरम्मत कार्य होते तक निमार्णाधीन बाईपास से ही वाहनों की आवाजाही कराई जाएगी, इसके लिए वाहनों को डायवर्ड किये जाने की योजना है।

प्रज्ञा नंद, ईई राष्ट्रीय राजमार्ग: तत्कालीक व्यवस्था में सेंड बैग लगाए जायेगें, वही मरम्मत कार्य के लिए इस्टीमेंट बनाया जा रहा है, जिसे उच्च कायार्लय को भेजा जाएगा।

Published on:
01 Jul 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर