कोंडागांव

Crime News: पुलिस की तीसरी आंख भी फेल, थाना के सामने चोरों ने एक ही रात में दो जगह बोला धावा

Crime News: केशकाल नगर के भीतर चौक-चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद एटीएम और मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

2 min read

Crime News: शुक्रवार की रात केशकाल पुलिस थाना के सामने चंद कदम की दूर पर स्थित पुराने बस स्टैंड में एक एटीएम पर पहुंचकर चोरों ने धावा बोल दिया और सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करने के बाद नोट का बंडल निकालने के फिराक में मशीन में जमकर तोड़फोड़ किया।

Crime News: चोरी की घटना को ऐसे दिया वारदात

इधर-उधर तोड़फोड़ करने के बाद नोटों की तिजोरी न खुल पाने और नोट का बंडल न मिलने से निराश हताश होकर चोरों ने ए.टी.एम. में समय न गंवाकर मोबाईल दुकान को अपना निशाना बनाया और दो शटर वाले मोबाईल दुकान में से एक शटर को तोड़ने की कोशिश किया पर जब शटर नहीं खुल पाया तो दूसरे शटर को लोहे की छड़ से बीच से शटर को उठाकर घुसने लायक जगह बना लिया तथा मोबाईल तथा पैसे लेकर रफूचक्कर हो गये।

ऐसे धरे गए चोर

चोरी होने की खबर फैलने पर दूकान दार जब पंहुचे और चोरों की हरकत का पता चला तो पुलिस को जानकारी दिया गया, जिसके बाद पता चला कि, अज्ञात चोर लगभग 25 मोबाईल ले गये हैं जो लगभग 5 लाख रुपए का होगा।

पुलिस अपराध कायम करके तफ्तीश में जुट गई है। आजू बाजू के दुकानों का सीसीटीवी का रिकॉर्डिंग देखने पर चोरों की तस्वीर उसमें रिकॉर्ड होना पाया गया। पुलिस सीसीटीवी में आई तस्वीर के आधार पर पतासाजी में जुटी गई है और पुलिस का दावा है की बहुत जल्दी ही चोरों को धर दबोचा जायेगा।

पुलिस की तीसरी आंख भी फेल

Crime News: एटीएम के ठीक सामने पुलिस विभाग का लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा चोरों के हरकत को देखकर उनकी तस्वीर ले पाने में असमर्थ रहा, क्योंकि वो बहुत लम्बे समय से बिगड़ कर अंधा हो चुका और मात्र शो पीस बनकर रह गया है। केशकाल नगर के भीतर चौक-चौराहों पर लगायें गये पुलिस विभाग के अधिकतर सीसीटीवी बहुत दिनों से बिगड़कर शो पीस बनकर खंभों में लगा हुआ है जो न देख पा रहा और न दिखा पा रहा है।

Updated on:
03 Nov 2024 02:57 pm
Published on:
03 Nov 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर