Duplicate corn seeds: कृषि विभाग समय-समय पर कृषि उत्पाद के सैंपलिंग की बात करती रही है, लेकिन धनोरा व गहरी जैसे इलाके में यह खुलेआम बगैर बिल के किसानों को बेचे जा रहे।
Duplicate corn seeds: कोण्डागांव जिले में खुलेआम बिक रहा है डुप्लीकेटिंग का मक्का बीज व खाद जो किसानों धोखा देने के लिए काफी है। बावजूद इसके विभाग मौन साधे बैठा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिले मे हाइब्रिड मक्का बीज का बाजार अब 1000 मेट्रिक टन से अधिक का हो चूका है, जिसमें 60 प्रतिशत शेयर केवल एक नामी कंपनी का है जिसकी डुप्लीकेटिंग भी मार्केट में बीते 2 सालों से धड़ल्ले से की जा रही है।
Duplicate corn seeds: सूत्रों की माने तो विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बाद भी अब तक वे मामले पर मौन साधे बैठे हैं, नकली खाद बीज के चलते किसान कर्जदार तक हो रहे हैं क्योंकि अमानत खाद बीज के चलते उत्पादन पर इसका सीधा व बड़ा प्रभाव पड़ता है। क़ृषि विभाग समय-समय पर कृषि उत्पाद के सैंपलिंग की बात करती रही है, लेकिन धनोरा व गहरी जैसे इलाके में यह खुलेआम बगैर बिल के किसानों को बेचे जा रहे।
चित्रकांत चार्ली ठाकुर, अपर कलेक्टर: इस मामले पर संयुक्त टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी, जिससे किसान ठगी से बच सके।