11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake seeds: Video: ब्रांडेड के नाम पर थमा दिए मक्के के नकली बीज, कहा था- पैदावार नहीं हुआ तो लौटा दूंगा रुपए, किसान को लगी 2 लाख की चपत

Fake seeds: अच्छी पैदावार का भरोसा दिलाकर कृषि दुकानों का संचालकों द्वारा किसानों को थमाए जा रहे नकली बीज, नुकसान से सहमा किसान दुकान संचालक के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराने पहुंचा रिपोर्ट

3 min read
Google source verification
Fake seeds: Video: ब्रांडेड के नाम पर थमा दिए मक्के के नकली बीज, कहा था- पैदावार नहीं हुआ तो लौटा दूंगा रुपए, किसान को लगी 2 लाख की चपत

Maize crops

अंबिकापुर. जिले में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली बीज बेचे जा रहे हैं। किसानों को अच्छी पैदावार का भरोसा दिलाकर उन्हें नकली बीज (Fake seeds) थमाया जा रहा है। इससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर से सामने आया है। एक किसान ने बीज दुकान से लगभग 23 हजार रुपए के मक्के का बीज खरीदकर खेत में लगाया था। लगाने के बाद एक भी पौधा नहीं उगा। इससे किसान को 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। किसान ने सहकारी बैंक से लोन लेकर मक्के की खेती की थी। किसान ने बुधवार को कोतवाली में दुकान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

शहर के बरेजपारा निवासी जाकिर हुसैन कृषक हैं। शहर से लगे बरगीडीह में इसकी कृषि भूमि है। वह 22 दिसंबर 2024 को मक्का बीज (Fake seeds) लेने रीतू इंटरप्राइजेस दरिमा चौक गए थे। दुकान संचालक ने बताया कि मेरे पास अच्छे किस्म की मक्के की बीज है। इससे एक एकड़ भूमि में लगभग 40 क्विंटल पैदावार होता है।

बीज दुकान संचालक द्वारा कहा गया था कि अगर मक्के का उत्पादन सही नहीं हुआ तो बीज का मूल्य वापस करूंगा। दुकान संचालक के विश्वास में आकर जाकिर ने 22 हजार 400 रुपए के 56 किलो बीज खरीदे और बरगीडीह व खाराकोना में अपने कृषि भूमि में बीज की बोआई की।

बीज बोआई (Fake seeds) के 15 दिन बाद मात्र इक्का-दुक्का ही बीज अंकुरित हो सका। वह भी जो बीच अंकुरित हुए, उसकी वृद्धि भी मानक के अनुसार नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें:AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर

Fake seeds: नुकसान से किसान आहत

कृषक जाकिर हुसैन का कहना है कि रीतू बीज (Fake seeds) दुकान द्वारा दिए गए मक्के का बीज लगाने के बाद जब वह पूरी तरह से अंकुरित नहीं हो सका तो मैंने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। दुकान संचालक द्वारा केवल झूठा आश्वासन दिया गया कि मैं अपने एजेंट को मुआयना करने के लिए भेज रहा हूं पर आज तक नहीं भेजा गया।

कृषक का कहना है कि दुकान संचालक द्वारा नकली बीज दिए जाने से मुझे लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कृषक ने दुकान संचालक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बैंक से लोन लेकर की थी खेती

किसान का कहना है कि वह मक्के की खेती करने के लिए सहकारी बैंक से 1 लाख 42 हजार का लोन लिया था। रीतू इंटरप्राइजेस बीज दुकान (Fake seeds) द्वारा दिए गए आश्वासन से उसे उम्मीद थी कि मक्के का पैदावार अच्छी होगी और मक्के को बेचकर बैंक के लोन चुका देगा। लेकिन नकली बीज होने के कारण किसान की उम्मीद पर पानी फिर गया और बैंक का कर्जदार बन गया। उसे अब लोन चुकाने में परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले

7 एकड़ में की थी मक्के की खेती

कृषक ने रबी फसल के दौरान 7 एकड़ भूमि में मक्के की खेती की थी। बीज दुकान संचालक द्वारा बताया गया था कि मेरे यहां का बीज लगाने पर 1 एकड़ में 40 क्विंटल पैदावार होगा। नकली बीज (Fake seeds) होने के कारण खेती का समय तो गुजरा ही, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।