
ASP reached in constable house
अंबिकापुर. शहर के गांधीनगर स्थित एक आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस (AK-47 rifle theft) के अलावा कैश व सोने-चांदी के जेवर की चोरी का मामला सामने आया है। आरक्षक बलरामपुर जिला पंचायत के सीईओ का गनमैन है। वह मंगलवार को घर आया था तथा एके-47 व कारतूस घर में रखकर परिवार सहित गृहग्राम गया था। इसी बीच यह वारदात हो गई। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चोरी के तरीके से इसमें किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। उसकी पदस्थापना फिलहाल बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन की रूप में है। मंगलवार को वह बलरामपुर से घर आया था।
इस दौरान उसने उसे आवंटित एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस (AK-47 rifle theft) घर में छोड़ रखा था। मंगलवार को ही वह अपने परिजनों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला चला गया था। वहां से बुधवार की रात लौटा तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है।
भीतर जाकर देखा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर (AK-47 rifle theft) गायब हैं। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंच मच गया।
आरक्षक ने पुलिस को बताया कि उसने ताला बंद कर चाबी किचन के फ्रिज में रख दी थी। चोरों द्वारा ताला खोलने के बाद फ्रिज से चाबी निकालकर चोरी की वारदात (AK-47 rifle theft) को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि किसी परिचित की यह करतूत हो सकती है, क्योंकि फ्रिज में चाबी होने की जानकारी उसे पहले से थी।
गुरुवार की दोपहर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो समेत फॉरेंसिक टीम आरक्षक के घर जांच करने पहुंची। आरक्षक के घर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पुलिस उसे खंगाल रही है।
यह भी बात सामने आ रही है कि आरक्षक छुट्टी लेकर आया था या नहीं। यदि छुट्टी लेकर आया था तो उसे नियमत: पुलिस लाइन में हथियार (AK-47 rifle theft) जमा करना था। यदि छुट्टी लेकर नहीं आया था तो क्या वजह थी कि उसने घर पर एके-47 रखा था।
इस मामले (AK-47 rifle theft) में एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरक्षक ने एके-47, 90 राउंड कारतूस समेत जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य इसमें सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
03 Apr 2025 02:59 pm
Published on:
03 Apr 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
