Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG big scam: Video: तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार! फर्जी बिल-वाउचर से शासन को लगाई बड़ी चपत

CG big scam: आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर लगाया गया है आरोप, शहर से लगे सांड़बार बैरियर के पास बनाया गया है गोदाम, क्वालिटी पर भी उठे प्रश्नचिह्न

2 min read
Google source verification
CG big scam: तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार! फर्जी बिल-वाउचर से शासन को लगाई बड़ी चपत

Tendu leaves warehouse

अंबिकापुर. तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में भ्रष्टाचार (CG big scam) का मामला सामने आया है। तत्कालीन और वर्तमान वन विभाग अधिकारियों पर फर्जी बिल और वाउचर के जरिए 20 करोड़ से अधिक का गबन करने के आरोपे हैं। इतने रुपए खर्च होने के बावजूद अधूरा व घटिया निर्माण कराया गया है। अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने कोतवाली में मामले की शिकायत कर संबंधित ऑफिसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सरगुजा वन विभाग द्वारा मणिपुर थाना क्षेत्र के सांड़बार बैरियर के समीप तेन्दू पत्ता रखने के लिए गोदाम का निर्माण कराया गया है। पूर्व व वर्तमान डीएफओ (CG big scam) सहित पूर्व व वर्तमान रेंजरों द्वारा कुटरचना कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया। एक ही तिथि में 15 से 20 लाख लेबर पेमेंट किया गया है।

इसमें भी एक ही व्यक्ति को एक तथा एक ही खाते में पेमेंट किया गया है, जो संभव नहीं है। डीके सोनी ने आरोप (CG big scam) लगाया है कि वन विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा शासन का करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार किया है।

यह भी पढ़ें:Patwari dismissed: एसडीएम ने पटवारी को किया बर्खास्त, जमीनों के खसरा नंबरों में की थी भारी छेड़छाड़

CG big scam: क्वालिटी में भी भर्राशाही

वन विभाग द्वारा किए गए भ्रष्टाचार (CG big scam) सुर्खियों में रहे हंै। विभाग पर पूर्व में भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। डीके सोनी का कहना है कि तेन्दू पत्ता गोदाम निर्माण के लिए 20 करोड़ से अधिक राशि बंदरबांट होने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया है। छड़ व सीमेंट मानक के अनुरूप नहीं लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का एक आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर से पुलिस ने दबोचा

गोदाम में रखे जा रहे पीडीएस के चावल

तेंदूपत्ता रखने के लिए गोदाम का निर्माण किया गया था परंतु उसमें बिना किसी अनुमति पीडीएस का चावल रखा जा रहा है। इस बड़े घोटाले (CG big scam) में पूर्व वन मंत्री के करीबी ठेकेदार की संलिप्तता की बात भी सामने आई है।

लगभग 20 करोड़ रुपए के अधिक के भ्रष्टाचार की शिकायत डीके सोनी द्वारा कोतवाली में की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग