CG News: कोरबा जिले में चोरों ने एमपी नगर में रहने वाले एक ठेकेदार के सूने मकान में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों ने एमपी नगर में रहने वाले एक ठेकेदार के सूने मकान में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोंरो ने मकान में रखे सोने-चांदी जेवर सहित लगभग 15 लाख रुपए के सामान ले गए हैं। पुलिस ने मामले में पतासाजी में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि एमपी नगर एमआईजी 1/139 में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार सुजीत कुमार का परिवार रहता है। सुजीत मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ काम से भिलाई गया था। इस बीच चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उपर मंजिल में रहने वाले किराएदार स्कूल जाने के लिए दरवाजा खोला। दरवाजा बाहर से बंद था। नीचे जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। बैडरूम का सामान बिखरा पड़ा था। इसकी जानकारी फोन से सुजीत को दी।
बताया जा रहा है कि घर में लगभग से 12 से 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के बिस्किट, हीरे के गहने और 50 हजार रुपए थे। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सामानाें की चोरी कर ली है। हालांकि अभी मकान मालिक कोरबा नहीं पहुंचा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में पतसाजी शुरू कर दी है। चोरी घटना को पुलिस ने डॉग स्कायड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में खोजबीन के लिए मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैरमे खंगाल रही है। इसमें पुलिस को दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस इन संदिग्ध युवकों की तालाश शुरू कर दी है। सूने मकानों को आए दिन चोर निशाना बना रहे हैं।