भिलाई प्रमोटर्स की टीम ने लगातार दूसरी बार हसदेव प्रीमियर लीग(एचपीएल) जीत लिया। सीजन वन के बाद टू का खिताब भी प्रमोटर्स ने अपने नाम कर लिया।
कोरबा . भिलाई प्रमोटर्स की टीम ने लगातार दूसरी बार हसदेव प्रीमियर लीग(एचपीएल) जीत लिया। सीजन वन के बाद टू का खिताब भी प्रमोटर्स ने अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में भिलाई प्रमोटर्स ने भिलाई की ही राहुल स्पोर्टिंग क्लब को हराया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को लाल मैदान में खेला गया। यह मैच फाइनल मुकाबले के अनुरूप ही रहा मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा। फाइनल मुकाबले में राहुल स्पोर्टिंग क्लब भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य भिलाई प्रमोटर्स के समक्ष रखा। दूसरी पारी में भिलाई प्रमोटर्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 19.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भिलाई प्रमोटर्स की ओर से प्रशांत ने ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सिरीज़ का अवॉर्ड भी प्रशांत को ही प्रदान किया गया। मैच कितना रोमांचक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम जीतेगी इसका रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए राहुल स्पोटिंग के विक्रंात को ऑरेंज कैप तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आरके क्लब कोरबा के रंजीत धिमान को पर्पल कैप मिला। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर का इनाम रवींद्र पटेल को दिया गया। एचपीएल-2 का खिताब जीतने वाली भिलाई प्रमोटर्स की टीम को 40 हजार रूपयों का नगद पुरस्कार दिया गया।
फाइनल हारने वाली राहुल स्पोर्टिंग क्लब भिलाई को 25 हजार रूपए का इनाम मिला। दोनों ही टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई टूर्नामेंट में बतौर अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विकास महतो, लायंस क्लब का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, राजेंद्र तिवार, दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल और विशाल केलकर रहे। जिन्होंने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया।
यह एचपीएल का दूसरा सीजन था और दोनों ही बार भिलाई प्रमोटर्स की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीता है। राहुल स्पोर्टिंग के खिलाड़ी सन्नी भाटिया ने कहा कि कोरबा जैसे जिले में काफी बढिय़ा आयोजन हो रहा है। तैयारी भी काफी अच्छी है। ऐसे आयोजन तो रायापुर सिटी में भी नहीं होते। इसके लिए आयोजन समिति की तारीफ करनी होगी।
प्रदेश भर की टीमों ने लिया हिस्सा- इस टूर्नामेंट में पूरे छत्तीसगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया प्रदेश के 8 जिलों की 21 टीमों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की। जिले की भी कई टीमों ने अपने खिलाडिय़ों पर भरोसा न जताते हुए बाहर से खिलाडिय़ों को बुलाकर अपनी टीम की ओर से मैदान में उतारा। तकरीबन सभीर टीम में बाहर से आयातीत खिलाड़ी मैदान में उतरे। जबकि अंत में फाइनल मुकाबला भिलाई की ही दो अलग-अलग टीमों के मध्य खेला गया टूर्नामेंट का आयोजन बॉयज-11 की टीम द्वारा किया गया था। इसका आयोजन सीएसईबी वेस्ट के लाल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट में व्हाईट एसजी क्लब की बॉल का उपयोग किया गया।