CG Accident: छत्तीसगढ़ में होली के दूसरे दिन लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। भिलाई के बाद कोरबा में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई..
CG Accident: होली के दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हादसे की लगातार खबरें सामने आ रही है। भिलाई में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत के बाद अब कोरबा से हादसे की खबर आई हैं। यहां एक बाइक में सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर होने से तीनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो गई। हादसा जटगा चौकी के खोडरी के पास हुआ है। प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार कार और बाइक की स्पीड काफी अधिक थी। वहीं आमने-सामने की टक्कर में तीनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तीनों बचपन के दोस्त थे। होली के अगले दिन सुबह वे किसी काम से बरबसपुर से जटगा की तरफ जा रहे थे। तभी यह घटना हुई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। मृतकों में की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। पुलिस शव बरामद कर पीएम के अस्पताल भेज दिया है। इधर घर में जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो—रो कर बुरा हाल है।