CG Coal Mine: कोरबा जिले में एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से एक माह पहले ही उत्पादन के सालाना लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
CG Coal Mine: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से एक माह पहले ही उत्पादन के सालाना लक्ष्य को हासिल कर लिया है। चालू वित्तीय वर्ष में इस खदान से 52 लाख 50 हजार टन कोयला बाहर निकाला गया है।
इस उत्पादन से मानिकपुर कोयला खदान कोरबा एरिया के साथ-साथ कोरबा जिले में लक्ष्य को हासिल करने वाली एसईसीएल की पहली खदान बन गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानिकपुर खदान से 52 लाख 50 हजार टन कोयला बाहर निकालने का लक्ष्य रखा गया था। इससे प्रबंधन ने 27 फरवरी को प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि से कोयला प्रबंधन में उत्साह का माहौल है।
स्थानीय महाप्रबंधक एचके प्रधान और एरिया के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने पूरी टीम की तारीफ की है और इसे मजदूरों उपलब्धि बताया है। पांडया ने कहा है कि कोरबा एरिया से 83 लाख 60 हजार टन कोयला बाहर निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध खनन जारी है। अभी तक कोरबा एरिया में स्थित कोयला खदानों से 70 लाख 45 हजार टन कोयला बाहर निकाला जा चुका है। यह लक्ष्य का 85 फीसदी है। मानिकपुर कोयला खदान ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। लगातार 11वां साल है जब मानिकपुर ने अपना सालाना लक्ष्य को प्राप्त किया है।
कोरबा एरिया अंतर्गत संचालित मानिकपुर इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कोयला खदान है। इसके अलावा इसी एरिया से संचालित और विकासखंड पाली में स्थित सरईपाली खदान से लगभग 15 लाख 75 हजार टन कोयला खनन किया गया है। जबकि अंबिका कोयला खदान से दो लाख 50 हजार टन कोयला बाहर निकालने का लक्ष्य है। लेकिन अभी तक यहां से कोयला खनन शुरू नहीं हुआ है। कंपनी ओवरबर्डन का काम कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही अंबिका खदान से भी कोयला खनन शुरू हो जाएगा।