कोरबा

CG Electricity News: बार-बार बंद हो रही शहरी क्षेत्र की बिजली, गर्मी में बढ़ रही मुश्किलें

CG Electricity News: कोरबा जिले में वैशाख के महीने में गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। इससे राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

less than 1 minute read
May 09, 2025

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वैशाख के महीने में गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही है। इससे राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ऊर्जाधानी में बिजली की आंखमिचौली जारी है। 24 घंटे में रोजाना 5-6 बार बिजली की कटौती हो रही है। हालांकि यह कटौती लंबी नहीं हो रही है लेकिन कुछ घंटों के अंतराल में कट रही बिजली से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

CG Electricity News: बिजली बंद..

गर्मी में बिजली की खपत बढ़ गई है और इसका असर आपूर्ति पर देखा जा रहा है। बिजली ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ रहा है और ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। इस वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद हो रही है। सबसे गंभीर समस्या रोजाना शाम को हो रही है जब अलग-अलग क्षेत्रों में बत्ती गुल हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गायत्री मंदिर के आसपास शाम को अक्सर बिजली बंद हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की भी स्थिति ठीक नहीं है। दर्री, जमनीपाली, कुसमुंडा क्षेत्र में भी आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है।

बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधर नहीं रही

कोरबा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपूर्ति चरमराई हुई है और इसका असर लोगों पर पड़ रहा है। गौरतलब है कि कोरबा को प्रदेश का पावर हब कहा जाता है यहां केंद्र और राज्य सरकार के बिजली घर हैं। निजी बिजली कंपनियों के भी कारखाने हैं। लेकिन अभी तक ऊर्जाधानी को बिजली की कटौती से राहत नहीं मिली है। बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधर नहीं रही है इससे ऊर्जाधानी के लोग परेशान हैं।

Updated on:
09 May 2025 02:36 pm
Published on:
09 May 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर