कोरबा

CG Elephant Attack: गणेश चतुर्थी के दिन गजराज का रौद्र अवतार, सूंड से पटक-पटक कर महिला को मार डाला, पति भागा

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन गजराज ने रूद्र अवतार ले लिया। जहां सूंड से पकड़कर महिला को खींचकर पटका। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

2 min read
Sep 08, 2024

CG Elephant Attack: कोरबा वनमंडल कटघोरा में उत्पात मचाने के बाद दंतैल हाथी कोरबा वनमंडल में दाखिल हो गया है। हाथी ने लगभग 87 साल की महिला को उठाकर पटक दिया। घटना के समय महिला पति के साथ लकड़ी के बने घर में सो रही थी।

घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम गढ़कटरा के करीब ग्राम बाघमारा स्थित है। यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर फुटका पहाड़ के नीचे फसल की रखवाली के लिए पहाड़ी कोरवा महिला भलाईबाई 87 वर्ष और उसके पति गंगाराम ने लकड़ी का मकान बनाया हुआ था। पेड़ों से डालियों को काटकर इस अस्थायी मकान को खड़ा किया गया था। दो दिन पहले गंगाराम और उसकी पत्नी भलाईबाई इस मकान में रहने के लिए पहुंचे थे।

शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात पति-पत्नी मकान में सोए हुए थे। इस बीच दंतैल हाथी पहुंच गया। उसने सूंड लगाकर महिला को पकड़ लिया और उसे खींचकर बाहर निकाल लिया। महिला को उठाकर पटक दिया। महिला की आवाज सुनकर गंगाराम तेजी से जान बचाकर भागा। उसने घटना की जानकारी काफी दूर तक पैदल चलकर गांव बाघमारा के लोगों को दिया। वन विभाग को अवगत कराया गया। वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला की मौत से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन विभाग दंतैल हाथी की मौजूदगी को बताने के लिए गांव में मुनादी करा रहा है। ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने के लिए कह रहा है।

अजगरबहार के पास जंगल में मौजूद है हाथी

वन विभाग की ओर से बताया गया है कि दंतैल हाथी अजगरबहार के पास स्थित जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हाथी ने किसानों की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। गौरतलब है कि दंतैल हाथी हिंसक हो गया है और अभी तक इसके हमले में पांच लोगों की जान चली गई है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. दंतैल हाथियों ने 4 मकानों को तोड़कर मचाया उत्पात

कोरबा वनमंडल के बाद कटघोरा वनमंडल में विचरण कर रहे (CG Elephant Attack) दंतैल हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दंतैल हाथी ने महुआपास की सुंगध पाकर कटमोगरा में ग्रामीणाें के चार मकानों को तोड़ दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

2. मासूम बेटी समेत 4 लोगों को दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला

बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में हुई घटना से इलाके में पसरा मातम, घर तोडऩे की आवाज सुनकर नींद खुली तो भाग रहे थे दोनों भाई व बेटी, बचाने आए पड़ोसी को भी मार डाला| यहां पढ़ें पूरी खबर..

Published on:
08 Sept 2024 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर