कोरबा

CG Murder Case: मछली चोरी के संदेह में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी ने पहले जमकर पीटा फिर… देखकर लोगों के उड़े होश

Murder Case: मछली चोरी के शक में कोरबा के तानाखार गांव में एक युवक ने लाठी से पीट पीटकर एक बुजूर्ग की हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Sep 27, 2024

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मछली चोरी करने की संदेह पर एक ग्रामीण की डंडे से पीटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबकि, कटघोरा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की लाश खेत में मिली थी। पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का सामने आया। एक युवक ने मछली का जाल चोरी करने की आशंका पर उसे मार डाला। कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में गुरुवार की सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही स्थित गांव तानाखार के लालजी पाटले (65) के रूप में की। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक खेत में लगाए मछली का जाल चोरी करने की आशंका पर लाठी से बुजुर्ग की हत्या हुई है।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला विजय बहादुर सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने खेत में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था। उसकी जाल से पिछले कुछ दिनों से लगातार मछली की चोरी हो रही थी और विजय बहादुर को मछली नहीं मिल रही थी। बुधवार की रात वह जाल की निगरानी कर रहा था। इस बीच रात के लगभग 2 बजे लालजी पाटले जाल के पास पहुंचा।

विजय को संदेह हुआ कि कोई व्यक्ति उसकी जाल से मछली चोरी कर रहा है और वह मौके पर पहुंचा। उसने लालजी पाटले की लाठी को छीन लिया और उसी से लालजी पर हमला किया। गंभीर चोट लगने से लालजी खेत में गिर गया, उसकी मौत हो गई। घटना के बाद संदेही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद विजय को पकड़ लिया। उससे कटघोरा थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि संदेही से पूछताछ कर हत्या के संबंध में सबूत जुटाई जा रही है।

Published on:
27 Sept 2024 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर