8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, फिर शव के साथ किया ऐसा काम… देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Crime News: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम नवडीहा में करमा पर्व मनाने के दौरान पत्नी ने भाइयों और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case

CG Murder Case: करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम घुघरीकला में युवक के एक हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को कुसमी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ उसके तीन साले व इनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग है। दरअसल करमा त्योहार के दौरान शराब पीने के दौरान हुए विवाद व मृतक द्वारा शराब के लिए आए दिन घर का बर्तन, चावल आदि बेचना उसकी हत्या कारण बना।

जानकारी के अनुसार ग्राम घुघरी कला निवासी राजेश पैंकरा पिता सुग्रीव राम पैंकरा उम्र 37 वर्ष की एक सप्ताह पूर्व कुएं में लाश मिली थी। कुसमी पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया था। इसकी रिपोर्ट में चिकित्सकों द्वारा मृतक की हत्या उल्लेख करने पर पुलिस ने इसी दिशा में जांच शुरू कर दी थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सुनती पैकरा, नवाडीह निवासी मृतक के साले सुदेश पैकरा, सुधन पैकरा, विधायक पैकरा एवं नवाडीह के ही उसके दो दोस्त छोटू सोनवानी एवं एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मिलकर राजेश की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने धारा 190, 191(2)(3), 103(1) व 238 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह व शेष 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े: CG Murder: कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, 3 लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, फैली सनसनी

गाली-गलौज करने से हो गए थे आक्रोशित

आरोपियों ने बताया कि करमा त्योहार के दूसरे दिन 15 सितंबर को मृतक राजेश पैकरा के घर सभी ने मिलकर हड़िया शराब का सेवन किया। फिर उसी दिन शाम में शराब खोजने के लिए दूसरी जगह गए, यहां शराब नहीं मिली तो राजेश भड़क गया और किसी बात को लेकर अपने सालों एवं पत्नी के साथ गाली-गलौज कर दिया। इससे पत्नी, तीनों साले व इनके दो दोस्त आक्रोशित हो गए। इन्होंने राजेश पैकरा की लात-मुक्के व डंडे से बेदम पिटाई की, फिर उसे खेत के समीप स्थित कुएं के पास लेकर गए। यहां पर राजेश जब डर कर चिल्लाने लगा तो आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को कुएं में फेंक दिया था।

CG Murder Case: शराब पीने घर का सामान बेच देता था

मृतक राजेश नशे का आदी हो गया था और पैसा नहीं होने पर वह हड़िया शराब पीने के लिए आए दिन घर का बर्तन, चावल सहित अन्य सामग्री को बेच दिया करता था। जब पत्नी इसका विरोध करती थी तो वह उससे झगड़ा करता था। इससे त्रस्त होकर उसकी पत्नी अपने मायके नवाडीह से भाइयों को बुलवाकर पति राजेश की पिटाई करवा देती थी। इस बीच मृतक राजेश करमा त्योहार से पहले घर में रखे कंडी को भी बेचकर शराब पी गया था। इसके बाद करमा त्योहार के दूसरे दिन मृतक की पत्नी व उसके तीन भाइयों व इनके दो दोस्तो ने मिलकर राजेश की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग