8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder: कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, 3 लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, फैली सनसनी

CG Murder: रायपुर में आज सुबह-सुबह एक युवक की दिनदहाड़े मर्डर हो गया। तेलीबांधा तलाब के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है...

2 min read
Google source verification
raipur Murder news, crime news, cg Murder

CG Murder : राजधानी के मरीन ड्राइव के पास आज सुबह अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। ( Raipur Murder ) बताया गया कि युवक शासकीय कार्य के चलते अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। वहीं आज सुबह 3 अज्ञात लुटेरों ने उसकी हत्या कर दी।

CG Murder: शासकीय काम से आया था रायपुर

CG Murder: जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े कलेक्ट्रेट में ड्राइवर है। वहीं शासकीय काम के चलते रायपुर आया हुआ था। वह आज सुबह टहलने के लिए मरीन ड्राइव पहुंचा हुआ था। इस दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसे रोककर लूट पाट की। मोबाइल लूटने को लेकर ईश्वर का विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें: CG Murder Case: गोलगप्पे बेचने वाले युवक की हत्या कर आरोपी फरार, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद..

Raipur Murder: खून से सनी लाश देख सन्न रह गए लोग

Raipur Murder: जिसके बाद बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, वहीं वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए। सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोग युवक को खून से लथपथ देख सन्न रह गए। पुलिस को सूचना देने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस अज्ञात आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई।

वारदात को लेकर पूर्व CM ने सरकार पर निकाली भड़ास

मरीन ड्राइव में युवक की हत्या को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में कहा कि सुबह-सुबह तेलीबांधा तालाब(मरीन ड्राइव) में मर्डर हुआ। इस निर्लज्ज सरकार को विज्ञापन जारी करके कह देना चाहिए कि नागरिक अपनी सुरक्षा स्वयं करें।

यह कहने में अब किसी को संकोच नहीं होना चाहिए कि इस सरकार में छत्तीसगढ़ अब तक के सबसे भयावह दौर से गुजर रहा है। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की शहर के बीचों बीच, जहां सुबह बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं, वहां चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है और तीनों हत्यारे भाग जाते हैं। फिर से सरकार लीपा-पोती की कोशिश करेगी, एक दो तबादले होंगे और शांत हो जाएगी। हमने पहले भी कहा है कि डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, खराबी इंजन में है।