7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: गोलगप्पे बेचने वाले युवक की हत्या कर आरोपी फरार, इस मामले को लेकर हुआ था विवाद..

CG Murder Case: प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बलौदाबाजार में लगातार चाकूबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में बलौदाबाजार में गोलगप्पे वाले की हत्या कर आरोपी फरार हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilai Murder Case

CG Murder Case: जिले के लवन में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। लवन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा कि मृतक गुपचुप बेचकर परिवार का भरणपोषण करता था।

CG Murder Case: जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मृतक और आरोपी में कुछ कहासुनी हुई और इस दरम्यान आरोपी युवक ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया, जिससे युवक घायल हो गया। भारी मात्रा में खून बह गया गया था। उसे इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG murder: कमरे में सो रही पत्नी का आधी रात पति ने टांगी से काट दिया गला, ताबड़तोड़ किया वार

मृतक और आरोपी के बीच में था पहले से विवाद

बताया जा रहा है कि मृतक विजय लवन में गुपचुप बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था और अपने परिवार का इकलौता था। उसकी पांच लड़कियां है, जिनके सामने अब भरणपोषण की समस्या आ गई है। CG Murder Case लवन थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि मृतक विजय व आरोपी युवक में पहले भी विवाद होता था।

जांच मेें जुटी पुलिस

CG Murder Case: मृतक आरोपी को गालीगलौज करने से मना करता था। कल भी विवाद हुआ है, जिसके बाद आरोपी ने मृतक के जांघ में चाकू से गहरा आघात किया। आरोपी युवक घटना के बाद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।