CG News: कोरबा जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ चौपाटी घूमने आया एक युवक उस समय असहज स्थिति में फंस गया जब उसका सामना अपनी पत्नी से हुआ।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे पत्नी को छोड़ प्रेमिका के साथ चौपाटी घूमने आया एक युवक उस समय असहज स्थिति में फंस गया जब उसका सामना अपनी पत्नी से हुआ। दोनों के बीच कहा सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CG News: घटना घंटाघर स्थित ओपेन थिएटर की बताई जा रही है। मंगलवार की शाम एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ चौपाटी घूमने आया था। वह प्रेमिका को लेकर चौपाटी में घूम रहा था। इस बीच युवक के सामने अचानक उसकी पत्नी आ गई। पति के साथ प्रेमिका को देखकर पत्नी नाराज हो गई। उसने पति को भला बुरा कहा। इस बीच नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।
बचाव के लिए पत्नी जोर- जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर चौपाटी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच बचाव पति पत्नी को अलग किया। इस बीच एक युवती घटना की वीडियो बनाने लगी। तब युवक की प्रेमिका ने युवकी से मोबाइल को छीन लिया। उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अलग किया गया।