
CG Thagi News: शादी डॉट कॉम में फेक प्रोफाइल बनाकर यूनाइटेड किंगडम में नौकरी करने व भारत में आकर घर बसाने का झांसा देकर एक युवती से पौने 16 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने ठगी करने वाले एक नाइजीरियिन जानसन सेमुअल ( 40 साल) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किए लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जिला सहकारी बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ एक युवती ने डोंगरगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अनजान युवक ने शादी डॉट कॉम की प्रोफाइल आईडी में अपना नाम आलोक देशपांडे बताकर विवाह के संबंध में बात की। स्वयं को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत होना बताया। जल्द ही भारत लौटकर युवती से शादी कर घर बसाने की बात कही।
फिर युवती के पास एक अनजान महिला का फोन आया। उसने फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयरपोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आएं हैं और उसको भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज करने के लिए प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी। आलोक देशपांडे ने भी युवती को कॉल कर पैसों की अर्जेंट जरूरत होने का हवाला देते इमोशनल ब्लैक मेल कर विभिन्न बैंक खातों 15 लाख 72 हजार रुपए डलवा लिए। बाद में आरोपी ने सभी मोबाइल को बंद कर दिया।
एएसपी ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और जांच करते हुए दिल्ली के तिलक नगर तक पहुंची। आरोपी यहां पर किराए के मकान में रह रहा था। जॉनसन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने ठगी करना कबूल कर लिया।
आरोपी ने दिल्ली में रह कर अपने एक अन्य भारतीय महिला सहयोगी के साथ ठगी करना बताया जो कि आरोपी को ठगी करने कई फर्जी बैंक खाता व सिम उपलब्ध कराती थी। जॉनसन सितम्बर 2018 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया, वीजा तिथि 2022 को ही समाप्त होने के बावजूद दिल्ली में अनाधिकृत रूप से रह रहा था।
Updated on:
16 Dec 2024 08:59 am
Published on:
16 Dec 2024 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
