
Thagi News: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम केराडीह, बरटोली निवासी एक युवक को भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा खोलने का आईडी दिलाने के नाम से झांसा देकर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ नारायणपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम केराडीह, बरटोली निवासी रविन्द्र राम पिता जोहन राम उम्र 35 वर्ष को गौरव कुमार व पंकज कुमार के द्वारा स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु आईडी दिलाने का झांसा दिया गया और कहा कि इसके लिए कुछ पैसा जमा करना होगा। शातिर ठगों की लच्छेदार बातों पर विश्वास कर रविन्द्र राम ने गौरव के कहने पर मुकेश कटारा नाम के व्यक्ति के बैंक खाता नंबर में गत वर्ष 11 से 25 नवम्बर 2023 के बीच, अलग-अलग किश्तों में अपने मोबाईल फोन के माध्यम से 1 लाख 49 हजार 249 रुपए जमा कर दिया।
ग्राहक सेवा केन्द्र का आईडी दिलाने में आरोपियों द्वारा लगातार टाल मटोल करने पर रविंद्र राम को ठगी का एहसास हुआ। जिसके वह घटना की रिपोर्ट नारायणपुर थाने में दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस द्वारा मामले की जांच में घटना सही पाए जाने पर मामले में आरोपी मुकेश कटारा, पंकज कुमार और व गौरव के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पता तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
09 Dec 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
