6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhamtari News: नोटों की बारिश करवाता था तांत्रिक! परिवार ने गंवाए 52 लाख रुपए, खुद लखपति बनकर फरार हुआ बाबा

Thagi News: तंत्र मंत्र से पैसों की बारिश के चक्कर में एक शख्स को बाबा ने 52 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। ये पूरा मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है। इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

2 min read
Google source verification
Dhamtari Thagi News

Dhamtari News: धमतरी के कुरूद विकासखंड से एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक परिवार ने 52 लाख रूपए गवां दिए। जब ठगी का अहसास हुआ तो सीधे थाने पहुंचकर शिकायत की है। ग्राम परसवानी निवासी प्रार्थी लेखराम चंद्राकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

शिकायतकर्ता लेखराम चंद्राकर ने पुलिस को बताया है कि मथुरा यूपी निवासी मोहन शर्मा निवासी, धरमपाल गुप्ता व रेखा राजपूत ने अपने मोबाईल से लगातार फोन कर तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों के दुख-तकलीफ और पैसों की बारिश कराते हैं कहा। मोहन शर्मा उर्फ मोहन बाबा निवासी ने तंत्र-मंत्र विद्या से लोगों के दुख तकलीफ को दूर करने की बात कही। मुझे विभिन्न प्रकार से तंत्र, मंत्र का फोटो, वीडियों, पैसों की गड्डी का फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीर वाट्सअप में भेजा। मैं उनके झांसे में आ गया और मेरा आधार कार्ड, घर की तस्वीर, मकान के कमरे की तस्वीर भी मांग करने पर मेरे द्वारा भेजा गया।

कथित बाबा ने घर आकर तंत्र-मंत्र से पूजा कर घर के दुखों को दूर कर पैसों की बारिश करने की बात कही। उनके बातों में आकर ऑनलाइन के माध्यम से तीनों के खाते में 18 अक्टूबर 2021 से 25 दिसंबर 2023 तक कुल 52 लाख 49 हजार 425 रुपए भेजा। धोखाधड़ी का अहसास होने पर दी गई सभी राशि वापस मांगा, लेकिन राशि के लिए झूठा आश्वासन देते रहे।

यह भी पढ़े: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर थाना की टीम ने कई शहरों में मारा छापा, ठगी के 9 आरोपी गिरफ्तार, 30 करोड़ की जांच जारी!

पुलिस ने मामला दर्ज किया

ठगी का अहसास होने के बाद परिवार में विचार-विमर्श किया गया और सीधे इसकी शिकायत कुरुद थाने में की गई। शिकायत पर कुरूद पुलिस ने तीनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि प्रार्थी ने थाना में लिखित शिकायत की है। पैसों को डबल करने एवं पैसों की बारिश कराने के नाम पर ठग को अलग-अलग समय में 52 लाख रुपए दिया है। शिकायत के आधार पर एफआईआर कायम कर जांच की जा रही है।

परिचितों ने फोटो और वीडियो दिखाए

लेखराम के परिचितों ने लगातार बात करते हुए तंत्र-मंत्र के फोटो, वीडियो, पैसों की गड्डी के फोटो, तंत्र-मंत्र क्रियाओं की तस्वीरें उसे वाट्सअप के माध्यम से भेजा। जिसके बात लेखराम दोनों के झांसे में आ गया.परिचितों ने लेखराम का आधार कार्ड, घर की तस्वीर भी मंगवा ली। जिस पर बाबा ने घर आकर तंत्र-मंत्र की पूजा कर घर के दुखों को दूर करने और पैसों की बारिश करने की बात कही।