कोरबा

Chhattisgarh News: बीमार महिला को लेकर रायपुर गया था परिवार, घर में हो गई चोरी की वारदात

Chhattisgarh News:चोरों ने दादरखुर्द स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित 25 से 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की पतासाजी कर रही है।

less than 1 minute read
Sep 06, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी के मामले हरदम आते ही रहते है। वही अब चोरों ने दादरखुर्द स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित 25 से 30 हजार रुपए की चोरी कर ली। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की पतासाजी कर रही है।

Chhattisgarh News: सोने-चांदी की हुई चोरी

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रामेश्वर प्रसाद साहू की एलआईजी -09 मकान है। मकान में साहू पत्नी के साथ रहते हैं। पत्नी की तबीयत खराब होने पर रामेश्वर उसे लेकर रायपुर इलाज कराने गए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। इस बीच रामेश्वर का नाती अभय कुमार नाना के घर दोपहिया वाहन लेने पहुंचा। उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। दरवाजे पर लगी कुंडी टूटी हुई है। मकान के भीतर घुसने पर उसे सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया।

उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। रायपुर में इलाज कराने वाले परिवार के सदस्यों को बताया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चोरों की पतासाजी में डॉग स्कॉयड की मदद ली। सोने-चांदी के किस-किस जेवरात की चोरी हुई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Also Read
View All

अगली खबर