
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब कोरबा के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात जारी है। बीती रात झुंड से अलग विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। उसने कई एकड़ में लगी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।
CG Elephant Attack: मामला वनमंडल अंतर्गत ग्राम फुलसर का है। फुलसर में गांव के किनारे अजय साहू का मकान है। शुक्रवार की रात दंतैल हाथी ग्राम फुलसर के रिहायशी इलाके में पहुंच गया। गांव में दंतैल के आने की खबर मिलते ही ग्रामीण एकजुट हो गए और सभी एक स्थान पर एकत्र हो गए। हाथी के घर तक पहुंचने से पहले ही अजय साहू का परिवार भी यहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जा चुका था।
CG Elephant Attack: आपको बता दें कि देर रात दंतैल हाथी साहू के मकान में पहुंचा और खपरैल के मकान के एक बड़े हिस्से को सूंड से पकड़कर गिरा दिया। घर के आसपास स्थित धान की फसल को भी चट किया और पैराें से दबाकर फसल के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में हाथियों का झुंड ग्राम बनिया के आसपास ठहरा हुआ है। इस झुंड में लगभग 32 हाथी शामिल हैं।
Updated on:
01 Sept 2024 02:45 pm
Published on:
01 Sept 2024 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
