7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Elephant Attack: 35 हाथियों का आतंक, दंतैल ने तोड़ा मकान ,फसलों को पहुंचाया नुक्सान, लोगो में दिखा दहसत…

CG Elephant Attack: कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब कोरबा के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात जारी है। उसने कई एकड़ में लगी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।

1 minute read
Google source verification
CG Elephant News

CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब कोरबा के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात जारी है। बीती रात झुंड से अलग विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने ग्रामीण के मकान को तोड़ दिया। उसने कई एकड़ में लगी धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: CG Elephant Terror: 2 हाथियों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, दोनों बिजली पोल से टकराए… एक के सिर पर गिरा तार, करंट से मौत

CG Elephant Attack: मामला वनमंडल अंतर्गत ग्राम फुलसर का है। फुलसर में गांव के किनारे अजय साहू का मकान है। शुक्रवार की रात दंतैल हाथी ग्राम फुलसर के रिहायशी इलाके में पहुंच गया। गांव में दंतैल के आने की खबर मिलते ही ग्रामीण एकजुट हो गए और सभी एक स्थान पर एकत्र हो गए। हाथी के घर तक पहुंचने से पहले ही अजय साहू का परिवार भी यहां से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जा चुका था।

CG Elephant Attack: आपको बता दें कि देर रात दंतैल हाथी साहू के मकान में पहुंचा और खपरैल के मकान के एक बड़े हिस्से को सूंड से पकड़कर गिरा दिया। घर के आसपास स्थित धान की फसल को भी चट किया और पैराें से दबाकर फसल के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में हाथियों का झुंड ग्राम बनिया के आसपास ठहरा हुआ है। इस झुंड में लगभग 32 हाथी शामिल हैं।