CG Theft News: चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 65 हजार नकदी व सोनेव चांदी के जेवर सहित दो लाख 85 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं।
CG Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बालकोनगर क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया गया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 65 हजार नकदी व सोनेव चांदी के जेवर सहित दो लाख 85 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बताया कि बालकोनगर पाड़ीमार भदरापारा में गुलाब चंद्र परिवार के साथ रहता है। वह पुत्री शादी के सिलसिले में 12 मार्च को मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ पैतृक ग्राम फगुईया जिला चंदौली उत्तरप्रदेश गया था। इस बीच चोरों ने सूने मकान देखकर 16 से 17 मार्च के मध्य चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखकर इसकी जानकारी गुलाब को दी। गुलाब वापस लौटा। मकान अंदर प्रवेश किया, तो देखा मकान का समान बिखरा पड़ा था। मकान में रखे 65 हजार रुपए नकद, सोने व चांदी के जेवर, घरेलू सामान सहित दो लाख 85 हजार रुपए के सामान नहीं थे। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू की है।