Korba Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार चोरों ने आतंक मचाते हुए सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए है। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Theft News: शादी समारोह में हथनेवरा गए परिवार के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान से सोने-चांदी के जेवर व नकदी सहित दो लाख 29 हजार रुपए के सामानों की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।
घटना उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। ग्राम बरपाली निवासी अभिषेक शर्मा उम्र 29 वर्ष परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए हथनेवरा गया था। घर पर ताला लगाया था। गुरुवार की रात वह लगभग एक बजे घर पहुंचा। वह सो गया। सुबह जब उठा एक कमरे के अलमारी का ताला खुला था।
अलमारी में रखे सोना का हार, अंगुठी, कान की बाली, कान का सेट, सोने का चैन, चांदी का पायल व 6 हजार 68 रुपए नकदी नहीं थे। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो लाख 29 हजार 32 रुपए की बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। अभी चोरों के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है।