CG News: कोरबा जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आगजनी की घटना बढ़ गई है। लेकिन वन अमला जंगलों की निगरानी को लेकर गंभीर नहीं है।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आगजनी की घटना बढ़ गई है। लेकिन वन अमला जंगलों की निगरानी को लेकर गंभीर नहीं है। इस कारण जंगल की आग भीषण रुप ले रही है। इसकी चपेट में जंगल के औषधीय पेड़-पौधे और जीव-जंतु चपेट में आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर लगभग दो बजे कोरबा वनमंडल के वनपरिक्षेत्र कोरबा क्षेत्र के रिस्दी जंगल में आग लग गई। देखते-ही-देखते आग भीषण रुप ले ली और यह आग पूरे जंगल में फैलने लगी। धीरे-धीरे आग बढ़ते ही जा रही थी। आग के चपेट में आने से कई क्षेत्रों में लगे औषधीय पेड़-पौधे जलकर राख हो गए।
इसके अलावा जंगल में रहने वाले जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस जंगल में साल वृक्ष के साथ ही कई महत्वपूर्ण औषधीय पौधे हैं। इस तरह की यह पहली आगजनी नहीं है। इसके पहले ाी अलग-अलग क्षेत्र के जंगलों में आगजनी की घटनाएं हुई है। लेकिन वन विभाग को विलंब से सूचना मिलने की वजह से जंगल को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
इधर बुधवार की शाम को सर्वमंगला नगर दुरपा स्थित डंपिंग यार्ड के कुछ इलाके में आग लगी गई थी, जो धीरे-धीरे यार्ड में फैल रही थी। आगजनी से डंपिंग यार्ड में लगे पेड़-पौधे को नुकसान पहुंचा है।