कोरबा

CG News: टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, करंट से झुलसे दो लोग, एक की दर्दनाक मौत

CG News: कोरबा जिले में एसईसीएल के मानिकपुर इलाके में टूटकर गिरे 11 केवी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आन से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
टमाटर की फसल बचाने लगाया करंट (Photo Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल के मानिकपुर इलाके में टूटकर गिरे 11 केवी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग घायल हो गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

CG News: करंट की चपेट में आए दो लोग

मानिकपुर कदमहाखार इलाके में त्रिमुर्ति मंदिर के पास से एसईसीएल के 11केवी का बिजली तार गुजरता है। तार टूटकर जमीन पर गिर गया है। इसी दौरान 11 साल का बच्चा विरेंद्र यादव खेलते समय करंट की चपेट में आ गया। विरेंद्र पर पास में खडे़ रितेश मनहर उम्र 24 वर्ष की नजर पड़ी। रितेश बांस का डंडा लेकर करंट से चिपके विरेंद्र को बचाने के लिए दौड़ा। बांस गीला होने के कारण करंट ने रितेश को चपेट में ले लिया। उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। विरेंद्र को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विरेंद्र लगभग 90 फीसदी झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद एसईसीएल की ओर से तारों को बदला नहीं गया है। जिसके कारण तार टूटकर गिर गया था। मॄतक रितेश मानिकपुर बस्ती में रहता है। न्यू एरा स्कूल में ड्रायवरी का काम करता है। एसईसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। 24 हजार रुपए तत्कालिक तौर पर दिया है।

Updated on:
21 Jun 2025 01:52 pm
Published on:
21 Jun 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर