कोरबा

Janmashtami 2025: रोहिणी नक्षत्र के साथ खास बनेगा इस बार का जन्मोत्सव, दही हांडी की तैयारी शुरू…

Janmashtami 2025: इस साल भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अमृतसिद्ध और सर्वार्थसिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृतिका, भरणी और रोहिणी नक्षत्र पर्व को और भी खास बना रहा है।

2 min read
Aug 14, 2025
Janmashtami 2025: रोहिणी नक्षत्र के साथ खास बनेगा इस बार का जन्मोत्सव, दही हांडी की तैयारी शुरू...(photo-patrika)

Janmashtami 2025: इस साल भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अमृतसिद्ध और सर्वार्थसिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृतिका, भरणी और रोहिणी नक्षत्र पर्व को और भी खास बना रहा है। इसे लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पर्व को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारियां प्रारंभ हो गई।

ये भी पढ़ें

Raipur News: लगातार तीन दिनों की छुट्टी, आंबेडकर अस्पताल ओपीडी में जन्माष्टमी के दिन दो घंटे इलाज

Janmashtami 2025: दही हांडी की तैयारी

मंदिरों को रंग-रोगन के साथ ही रंग-बिरंगी झालर लाइटों सुसज्जित किया जा रहा है। झांकियां भी तैयार की जा रही है। जगह-जगह दही-हांडी के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अष्टमी तिथि 15 अगस्त को मध्यरात्रि 11.48 से प्रारंभ हो रही है, जो 16 अगस्त की रात लगभग 9.34 बजे तक रहेगी। लेकिन रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त की सुबह 4.38 बजे लग रही है। अष्टमी तिथि और रोहिण नक्षत्र का मेल नहीं हो रहा है।

ज्योतिषाचार्य दशरथ नंदन द्विवेदी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उदयातिथि के अनुसार 16 अगस्त को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर अमृतसिद्ध और सर्वार्थसिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। इसलिए भगवान जन्मोत्सव पर श्रीकृष्ण की अराधना और व्रत रखना भक्तों के लिए अत्यंत ही लाभदायक होगा।

सप्तदेव मंदिर में तैयार की जा रही झांकियां

श्री सप्तदेव मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में प्रबंधन जुट हुए हैं। झांकियों को मूर्तिकारों के द्वारा सजाया जा रहा है। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं पर आधारित झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

झांकियों में श्रीकृष्ण का कारावास में जन्म, वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को नदी पार कराना, वकासुर का वध, कालिया नाग पर नृत्य, पर्वत को अपनी ऊगंली पर उठाना सहित अन्य झांकियां रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होंगी। शनिवार को दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताएं, श्री श्याम भजन की प्रस्तुति, रात्रि 11 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पंडित घनश्याम मिश्रा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव १६ अगस्त को मनाई जाएगी।

शहर सहित उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही तैयारी

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर दही हांडी का आनंद लोगों को दो दिन देखने को मिलेगा। इसके लिए जगह-जगह तैयारी शुरू हो गई। बच्चे और युवाओं में खासा उत्साह है। समितियों ने विशेष तैयारियों में जुटे हुए हैं। पुराना बस स्टेंड में 15 अगस्त को दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि यहां 15 फीट ऊंचा दही हांडी लगाई जाएगी, जो लोगाें के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Published on:
14 Aug 2025 01:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर