CG Horror Crime: एसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूएसबी चौहान सहित अन्य अफसर मौके पहुंचे। डॉग स्कवॉयड और फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।
CG Crime News: कोरबा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र के गांव कुकरीचोरी भाटापारा का है। जहां पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची के शव मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उरगा थाना क्षेत्र के गांव कुकरीचोरी भाटापारा में जयराम रजक (27) पत्नी सुजाता (25) और दो साल की बेटी के साथ रहता था। बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य कमरे में सोने चले गए थे। गुरुवार सुबह जयराम के बड़े भाई श्रीराम रजक ने दरवाजा खोलने के लिए छोटे भाई को आवाज दी। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जवाब नहीं आया तो उसने जयराम के मोबाइल पर कॉल लगाया। लेकिन जयराम ने कॉल नहीं उठाया।
किसी अनहोनी की आशंका से श्रीराम ने टंगिया मारकर जयराम के कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के घुसते ही भीतर का मंजर देखकर श्रीराम सिहर उठे। बिस्तर पर सुजाता और उसकी दो साल की बेटी की लाश पड़ी थी। जयराम कमरे में पीठ के बल पड़ा हुआ था। पति-पत्नी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। उनके गले में नायलॉन की रस्सी भी लिपटी हुई थी। तीनों की मौत हो गई थी। उन्होंने चीख-पुकार मचाई तो मोहल्ले वाले भी जमा हो गए। सूचना उरगा थाना को दी गई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूएसबी चौहान सहित अन्य अफसर मौके पहुंचे। डॉग स्कवॉयड और फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।
जयराम का परिवार खेती किसानी से जुड़ा है। गांव में परिवार के सदस्य खेती किसानी करते हैं। जबकि जयराम ठेकेदारी के कारोबार से जुड़ा था।