कोरबा

Korba Murder Case: सुलभ शौचालय के कर्मचारी की हत्या के मामले में जांच शुरू, 3 साल पहले आया था कोरबा

CG Murder Case: कोरबा के सुलभ शौचालय में बिहार निवासी प्रमोद की लाश मिली थी। सिर पर चोट के निशान थे, लिहाजा हत्या की आशंका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस केस की जांच तेज कर दी है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2024

Murder Case: कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक सुलभ शौचालय में कर्मचारी की गला घोंटकर हत्या के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

बताया जाता है कि बिहार के बैशाली जिले के ग्राम बलियारपुर राजापाकर का रहने वाला प्रमोद कुमार सिंह 48 वर्ष ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आरबी पेट्रोल पंप के सामने स्थित सुलभ शौचालय में काम करता था। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे दरवाजा बंद करने के बाद प्रमोद सुलभ कक्ष बनाए गए कमरे में सोने चला गया था। शनिवार सुबह दरवाजा नहीं खुला तो घटना की सूचना सुलभ शौचालय के सुपरवाइजर को दी गई। पुलिस को अवगत कराया गया। फोरेंसिक जांच में पता चला है कि कर्मचारी की हत्या गला घोंटकर हुई है।

युवक 3 साल पहले आया था कोरबा

49 वर्षीय प्रमोद सिंह बिहार के राजापाकर थाना अंतर्गत बढ़ियारपुर का रहने वाला था। वह 3 साल पहले कोरबा आया था. फिलहाल वो सुलभ शौचालय में देख रेख का काम करता था।

सुलभ शौचालय में मिली लाश

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद प्रमोद शौचालय बंद कर अपने कमरे में सोने चले गया। सुबह होने पर जब लोग पहुंचे, तब इस दौरान शौचालय का मुख्य द्वार अंदर से बंद मिला। लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस पहुंची तब अंदर दाखिल होने पर मौके पर प्रमोद की लाश मिली। सिर पर चोट का निशान भी था।

Updated on:
30 Jul 2024 09:03 am
Published on:
29 Jul 2024 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर