8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime News: बड़ा खुलासा! ATM की शटर पर पट्टी लगाकर 11 हजार से अधिक पार, बिहार, यूपी व झारखंड के गिरोह ने किया कांड…गिरफ्तार

Crime News: एटीएम में रुपये निकालने पर कई बार एकाउंट से पैसे तो कट जाते है लेकिन पैसा नहीं निकलता है। तब लगता है कि एटीएम में गड़बड़ी है लेकिन ऐसा सोचने वाले सावधान हो जाए। एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे चुराने वाले गिरोह के कारण ऐसा होता है।

3 min read
Google source verification
Bilaspur Crime News

CG Crime News: बिलासपुर राजकिशोर नगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में काली पट्टी लगा से दो लुटरों ने 11 हजार 2 सौ रुपए निकाल लिए। घटना का पता तब चला जब रखरखाव करने वाली कपनी को एटीएम के काम न करने की शिकायत मिली। टीम जब मैनटनेंस करने पहुंची तो पता चला एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है। पीड़ित ने सरकंडा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद सरंकडा पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुर्राभाठा रोड जगन्नाथ चौक तोरवा निवासी विरेन्द्र कुमार पिता जगनू राम सूर्यवंशी (37) ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड कपनी में जिला कार्यवाहक है। विरेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड कपनी बिलासपुर में लगे एसबीआई बैंक के एटीएम का रख रखाव करती है। 26 जुलाई को काल सेंटर से फोन आया कि राजकिशोर नगर चौक स्थित एटीएम बूथ पर लगी मशीन काम नहीं कर रही है। शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम को पता चला कि दोनों एटीएम में फ्रॉड अटैप्ट हुआ है, जिसकी वजह से मशीन में तकनीकी समस्या आ गई हैं।

यह भी पढ़े: CG Crime News: बंद कमरे में पति-पत्नी बना रहे थे शारीरिक संबंध, युवकों ने चुपके से बनाया VIDEO फिर…जानिए पूरा मामला

सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता चला कि दो व्यक्ति एटीएम के शटर बॉक्स के पास, एक काले कलर पट्टी लगा कर 6 ट्रांजेक्शन से लगभग 11 हजार 2 सौ रुपए निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। बूथ में लगी एसबीआई की दोनों मशीन से शातिर चोरों ने फ्रॉडअटैप्ट किया था। एटीएम मशीन पर हुए अटैप्ट का पता चलते ही कपनी के कार्यवाहक विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सरकंडा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच व सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए सरकंडा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने जिले के एटीएम बूथों को खंगालना शुरू किया तो एक एटीएम के पास युवक मशीन से छेड़छाड़ कर रहे थे। एसीसीयू व सरकंडा पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया।

संदेहियों ने पूछताछ में अपना नाम दिलशाद अहमद पिता मोहमद तौफिक (27) निवासी नुरुद्दीनपुर, अजय कुमार पिता मेवालाल गौतम (34) निवासी लखमापुर व सुनील कुमार पिता बब्बर गौतम (34) निवासी कलापुर थाना खेतासहाय जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया। गिरतार आरोपियों ने यूपी से आकर शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक एटीएम को निशाना बनाने की जानकारी दी। गिरतार आरोपियों से आधा दर्जन मशीन से लगभग 33 हजार 380 रुपए चोरी किए थे। वारदात को अंजाम देने इस्तेमाल कार यूपी 62 सीबी 9039 कार को बरामद किया है। आरोपी कार से ही घूम घूम कर वारदात को अंजाम दिया करते थे।

सिम्स चौक सहित कई एटीएम को बनाया निशाना

झारखंड, यूपी व बिहार सीमा से लगे क्षेत्र से आए गिरोह के सदस्यों शहर के विभिन्न एसबीआई एटीएम को निशाना बना रहे हैं। सिम्स चौक के साथ कुछ और क्षेत्र में लगे एटीएम में गिरोह ने अटैक किया है। शहर में लगातार एटीएम मशीन पर अटैक हो रहा है। बिलासपुर पुलिस ने हाल में एटीएम में अटैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। उस दौरान गिरतार आरोपी झारखंडे व बिहार की सीमा से लगे गांव के रहने वाले बताए गए थे।

काली पट्टी लगाने से रुपए नहीं निकलता

शातिर गिरोह के लोग एटीएम के रुपए निकलने वाले शटर में काली पट्टी लगा मशीन में छेड़छाड़ कर देते हैं। इससे जब कोई एटीएम में कार्ड डाल कर रुपए निकालने का प्रयास करता तो प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ग्राहक ट्रांजेक्शन कर रुपए नहीं निकाल पाता। लोग समझते हैं कि मशीन में रुपए नहीं है या अन्य कारणों के चलते रुपए नहीं निकल रहे हं।ै सोच कर कार्ड लेकर चले जाते हैं। कुछ सेकेंड बाद बूथ के बाहर खड़े शातिर गिरोह के सदस्य पहुंच कर उस पैसे को शटर में हाथ डाल निकाल लेते हैं।

महामाया चौक का मामला

सरकंडा क्षेत्र के महामाया चौक कोनी मार्ग पर लगे एसबीआई एटीएम पर रविवार को दो लुटेरों ने छेड़छाड़ कर काली पट्टी लगा दी। एटीएम काम न करने की सूचना पर जब टीम पहुंची और मशीन को चेक करने पर पता चला की मशीन के शटर के पास काली पट्टी लगी हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चेक करने के बाद दो युवक दोनों मशीन में छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे थे।

एसबीआई एटीएम मशीन में फ्रॉड अटैट की घटना होने की शिकायत मिल रही थी। क्षेत्र के राजकिशोर नगर व कोनी रोड महामाया चौक के पास घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरतार आरोपियों से चोरी की रकम व कार जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।