Korba News: राजस्थान से भाड़े पर मजदूरों को बुलाकर कोरबा में आइसक्रीम बेचवाने, मेहनताना मांगने पर मजदूरों से मारपीट, गाली गलौच करने और करंट से झटका देने के मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री को सील कर दिया है।
Korba News: राजस्थान से भाड़े पर मजदूरों को बुलाकर कोरबा में आइसक्रीम बेचवाने, मेहनताना मांगने पर मजदूरों से मारपीट, गाली गलौच करने और करंट से झटका देने के मामले में श्रम विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री को सील कर दिया है।
नगर निगम तथा श्रम की ओर से बताया गया है कि संयुक्त कार्यवाही कर फैक्ट्री को सील किया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री में एक 17 साल का नाबालिग भी काम कर रहा था। इस मामले में बाल श्रमिक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया है। अंतरराज्य प्रवासी कर्मकार अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया है और इसे न्यायालय में प्रकरण लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक छोटी लाल गुर्जर और उसके दो साले सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी पर मजदूरों को कमरे में बंद कर कपड़ा उतरवाने, उनसे मारपीट, गौली गलौच और करंट से झटका देने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। मजदूरों के साथ मारपीट, गाली गलौच और उन्हें करंट से झटका देने का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।