कोरबा

CG Accident: माजदा और विंगर गाड़ी में हुई टक्कर, 10 शिक्षक और दो छात्र थे सवार, 2 की हालत गंभीर…

CG Accident: विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
माजदा और विंगर गाड़ी में टक्कर,(Photo Patrika)

CG Accident: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर आज गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया ,टीचर्स और स्टूडेंट्स से भरे एक विंगर गाड़ी की माजदा वाहन से टक्कर हो गई।

इस हादसे में लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 शिक्षक और शिक्षिकाओं समेत गंभीर रूप से घायल करीब 7 लोगों को कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

CG Accident: नेशनल हाइवे 30 में दर्दनाक हादसा, पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

जानकारी के मुताबिक, विंगर में कुल 10 शिक्षक और 2 छात्र सवार थे, जो कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार माजदा ट्रक के चालक ने विंगर को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में माजदा की टक्कर से विंगर के परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें सवार शिक्षक और छात्रों को गंभीर चोटे आई है।

Published on:
24 Jul 2025 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर