
नेशनल हाइवे 30 में दर्दनाक हादसा IPhoto Patrika)
CG Accident: कांकेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। देर रात 1 बजे हुआ भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 4 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 2 युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार से 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे। आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है, जहां तेज रफ्तार की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई। पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। दो घायल युवक किसी तरह कार से बाहर निकले लेकिन उनकी हालत भी बहुत अच्छी नहीं होने के कारण वे बाकी के युवकों के गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए और 4 युवक कार में फंसे रह गए।
कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
Updated on:
19 Jul 2025 10:53 am
Published on:
19 Jul 2025 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
