
बोलेरो की टक्कर 12 बच्चे घायल (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Road Accident: फरसगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस को तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 20 बच्चों में से 12 घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना सुबह करीब 9 बजे पासंगी पेट्रोल पंप के पास हुई, जब रांधना से आ रही स्कूल बस फरसगांव के लिए रुकी थी। तभी पीछे से आ रही बोलेरो (क्र. सीजी-21जे-3674) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा और बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक नशे में था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों को कमर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
Published on:
11 Jul 2025 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
