कोरबा

CG Monsoon 2025: प्री-मानसून ने दिया दस्तक, खाद के 33 सैंपल में से दो की रिपोर्ट फेल..

CG Monsoon 2025: कोरबा जिले में मौसम में बदलाव और प्री-मानसून की दस्तक के साथ किसान खेती-किसानी कार्य में जुट गए हैं। इन लापरवाह खाद विक्रेताओं पर कृषि विभाग की नजर बनाए हुए हैं।

2 min read
Jun 05, 2025
CG Monsoon 2025: प्री-मानसून ने दिया दस्तक(photo-unsplash)

CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में बदलाव और प्री-मानसून की दस्तक के साथ किसान खेती-किसानी कार्य में जुट गए हैं। इस खरीफ सीजन में कुछ लापरवाह खाद और बीज विक्रेता थोड़े से मुनाफे के लिए अमानक खाद की बिक्री कर रहे हैं। इन लापरवाह खाद विक्रेताओं पर कृषि विभाग की नजर बनाए हुए हैं।

CG Monsoon 2025: कृषि विभाग ने खाद बिक्री पर लगा रोक

कृषि विभाग के निरीक्षकों ने अलग-अलग विकासखंड के खाद और बीज दुकानाें में दबिश देकर सैंपल एकत्रीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 64 खाद के सैंपल लिए जा चुके हैं। यह सैंपल विभाग की ओर से रायपुर के प्रयोगशाला में भेजा गया है। लेकिन अब तक 33 सैंपलों की ही रिपोर्ट आ सकी है।

इनमें से दो खाद के सैंपल अमानक पाए गए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग ने खाद बिक्री पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि खाद विक्रेता के द्वारा भी इस सैंपल को केंद्रीय प्रायोगशाला में अपने स्तर पर जांच कराने का एक अवसर दिया जाता है।

31 सैंपलों के रिपोर्ट का विभाग को इंतजार

इस जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद अमानक पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर खेती-किसानी का काम शुरू होने के बाद से खाद और बीज की बढ़ती जा रही है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से किसानों को दुकानों से खाद और बीज की खरीदी पर रसीद लेने के लिए कहा गया है।

ताकि उन्हें सही खाद और बीज प्राप्त हो सके। लापरवाह विक्रेताओं पर विभाग की नजर है। किसी भी तरह की अमानक और खाद-बीज में मापदंड के विपरित मिलने पर विभाग से शिकायत करने के लिए कहा गया है। ताकि अमानक खाद बेचने वाले लापरवाह विक्रेता पर कार्रवाई की जा सके।

Published on:
05 Jun 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर