कोरबा

CG Smart Metar: 1100 शासकीय दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी, मोबाइल की तरह करना होगा रीचार्ज

CG Smart Metar: 1100 से अधिक शासकीय और अर्द्धशासकीय दफ्तरों के बिजली कनेक्शन से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि बकाया बिजली बिल को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है।

2 min read
Jun 02, 2025
दिसंबर 2025 तक 1.8 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य(photo-patrika)

CG Smart Metar: कोरबा जिले के लगभग 50 फीसदी घरेलू कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। अब विद्युत वितरण कंपनी ने अगले चरण में 1100 से अधिक शासकीय और अर्द्धशासकीय दफ्तरों के बिजली कनेक्शन से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि बकाया बिजली बिल को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है।

विद्युत वितरण विभाग के शहरी क्षेत्र में लगभग 1500 से अधिक ट्रांसफार्मरों के माध्यम से 85 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन दिया गया है। सभी कनेक्शन को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का काम जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 फीसदी से अधिक घरेलू कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। छूटे हुए घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब अगले चरण में शासकीय, अर्द्धशासकीय दफ्तरों में लगाए गए बिजली मीटर के कनेक्शनों को भी स्मार्ट मीटर से जोड़ने की है। इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने प्रक्रिया पूरी कर ली है।

विभाग ने 1100 शासकीय और अर्द्धशासकीय दफ्तरों में लगाए गए कनेक्शन का चिन्हांकन किया है। इसके साथ ही शासकीय दफ्तरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने एक निजी ठेका कंपनी को काम सौंपा है। कंपनी के कर्मचारी दफ्तर पहुंचकर पुराना बिजली मीटर हटाएंगे और नए यानी स्मार्ट मीटर लगाकर बीपी नंबर के माध्यम से मीटर को अपडेट किया जाएगा। इसके लिए विद्युत विभाग जोर दे रही है।

बताया जा रहा है कि बकायादारों की सूची में कई शासकीय और अर्द्ध शासकीय दफ्तर भी शामिल हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद प्री-पेड की व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। हालांकि यह व्यवस्था कब से प्रारंभ होगी। इसे लेकर अभी विभाग ने स्पष्ट नहीं किया है। गौरतलब है कि प्री-पेट की व्यवस्था प्रारंभ होने के बाद मोबाइल की तरह ही उपयोग करने से पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज समाप्त होने के साथ ही बिजली बंद हो जाएगी।

इससे विद्युत वितरण विभाग पर बकायादारों के विद्युत कनेक्शनधारियों व उपभोक्ताओं की संख्या कम होगी। जिले में कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जो एक से दो साल बाद भी बिजली का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जबकि बिजली उपयोग लगातार कर रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए विद्युत कंपनी ने यह कदम उठाया है।

प्री-पेड की व्यवस्था कब से होगी शुरू, यह स्पष्ट नहीं

विभाग का जोर अधिक से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने पर

डेढ़ साल से चल रहा शहरी क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन

घरेलू कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के घरों में ठेका कंपनी के कर्मचारी पहुंच रहे हैं। लेकिन मीटर लगाने से बच रहे हैं। इस कारण सालभर बाद भी प्रक्रिया पूरी हो सकी होगी। 50 फीसदी घरेलू कनेक्शन में बिजली मीटर लगाया जा सका है।

जिले के 1100 शासकीय और अर्द्धशासकीय दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए आदेश प्राप्त हो चुका है। स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पीएल, सिदार, कार्यपालन अभियंता, विद्युत वितरण विभाग, कोरबा

Updated on:
02 Jun 2025 02:31 pm
Published on:
02 Jun 2025 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर