10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से बेहतर, 12 लाख घरों में मिल गई ये सुविधा..

CG Smart Meter: रायपुर में छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर लगाने में अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। अब तक प्रदेशभर के 12 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Smart meter: स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी, 87349 हजार वसूला जुर्माना, केस दर्ज

स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी (Photo Patrika)

CG Smart Meter: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर लगाने में अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। अब तक प्रदेशभर के 12 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर है। बुधवार को आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) की समीक्षा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने की। आरडीएसएस की समीक्षा बैठक आयोजित में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन समग्रता में श्रेष्ठ माना गया है।

यह भी पढ़ें: Smart meter: अब रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, घरों में लग रहे स्मार्ट मीटर

CG Smart Meter: जन-जारुकता की जरूरत

CG Smart Meter: इस बैठक में आरईसी की ओर से कार्यपालक निदेशक राहुल द्विवेदी, टी चंद्रशेखर सखामुरी, प्रदीप फेलोस उपस्थित रहे। पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एमडी भीमसिंह कंवर ने बिंदुवार जानकारियां उपलब्ध कराई। लाइन लॉस कम करने, उपभोक्ता परिसरों में स्मार्ट मीटर की स्थापना, नवीनीकरण कार्य के साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति और संबंधित विषयों की चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार जैन, प्रबंध संचालक डिस्कॉम भीमसिंह कंवर समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लाइन लॉस रिडक्शन में चौथे स्थान पर

लाइन लॉस रिडक्शन में छत्तीसगढ़ की 41.35 प्रतिशत उपलब्धि को देश में चौथे नम्बर पर माना गया, जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ 20 प्रतिशत उपलब्धि के साथ देश का तीसरा राज्य है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में आरडीएसएस का कार्य 2023 से शुरू हुआ है। दूसरे राज्यों में यह कार्य 2021 में शुरू हुआ था। राजिम फीडर में लाइन लॉस 66 से घटकर 15 प्रतिशत, रायपुर सिटी साउथ में 35 से घटकर 3 प्रतिशत, अंबिकापुर सिटी में 32 से घटकर 9.16 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 21.88 से घटकर 6 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

आरइसी के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि अन्य राज्यों में आई समस्याओं का अध्ययन कर योजना के क्रियान्वयन में सुधार किया जा सकता है। स्मार्ट मीटरिंग और नेट मीटरिंग के बारे में व्यापक जनशिक्षा और जन-जागरुकता आवश्यक है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने वाले सुधारों का स्वागत किया जाएगा।