सीधी। जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंजवार शनिवार को बाल कैबिनेट का गठन किया गया। सबसे ज्यादा मत पाने वाले छात्र सौरभ साकेत प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। वहीं उप प्रधानमंत्री के रूप में छात्रा रिया केवट को चुना गया। विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक बाल कैबिनेट के गठन में भाग लिया, और उत्साह के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समझा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह बालेंदु के द्वारा शैक्षिक एवं सहसैक्षिक क्षेत्रों में नित नवाचार व प्रयोग किए जाते रहते हैं, जिसमें बच्चों में नई-नई विधा सीखने में काफी उत्साह व रुचि बनी रहती है। शाला में उपयुक्त अधिगम अनुकूल वातावरण व बच्चों में निर्वाचन की बारीकियों की समझ विकसित करने के लिए बाल संसद का विधिवत निर्वाचन शाला के अध्ययनरत बच्चों के द्वारा की कराया गया।
निर्वाचन अधिकारी की भी भूमिका निभाई-
बाल कैबिनेट के गठन में बच्चों ने ही विभिन्न निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका में कार्य करते हुए विधिवत निर्वाचन संपन्न कराया। उन्होंने निर्वाचन की बारीकियों की स्पष्ट समझ विकसित किए। निर्वाचन में सबसे ज्यादा मत प्राप्त सौरभ साकेत को प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री के रूप में रिया केवट को चुना गया। प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री अपने12 मंत्रियों के साथ बाल कैबिनेट का विस्तार करते हुए विभागों का आवंटन किए एवं शाला के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर शपथ ग्रहण किए। शिक्षक शैलेंद्र सिंह के नित नए-नए नवाचारी प्रयोगों से शाला का तो समग्र विकास हो ही रहा है, अन्य शालाओं के शिक्षक भी अपने शालाओं में उक्त प्रयोगों को अपना रहे हैं।